महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ३० एप्रिल तक लॉकडाउन बढ़ाने की शिफारस 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ३० एप्रिल तक लॉकडाउन बढ़ाने की शिफारस


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ३० एप्रिल तक लॉकडाउन बढ़ाने की शिफारस 


आज देश के प्रधानमंत्री  के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने  वीडियो कांफ्रेंस द्वारा  बैठक की  राज्य  में जो हालात बने हैं  उसके ऊपर भी  इस समय  वार्तालाप किया गया लॉक डाउन  स्थगित करना है या बढ़ाना है  इस बात को लेकर  जादा तर  राज्य के मुख्यमंत्रियों ने  लॉग डाउन बढ़ाने की  सिफारिश की है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी  30 अप्रैल तक  लॉक डाउन बढ़ाया जाए ऐसी  प्रधानमंत्री को शिफारस  की है ऐसी जानकारी सामने आ रही है 


महाराष्ट्र की हालात देखते हुए पूरे भारत देश में सबसे ज्यादा कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में बढ़ती हुई नजर आ रही है। मुंबई जैसे मेट्रो सिटी में कोरोना संक्रमणग्रस्त मरीजों की संख्या मुंबई, ठाणे, पालघर ,पुणे, नागपूर शहरों में अधिकतर दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है कोरोना संक्रमण का इन शहरों में गुणाकार शुरू हुआ है। इसी को देखते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित हुआ था। उसी को 14 तारीख आखिरी तारीख दी गई थी, लेकिन 14 तारीख के बाद भी यह लॉकडाउन आगे बढ़ाने की मांग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पीएम मोदी से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की। महाराष्ट्र 1574 एक्टिव मामलों के साथ कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य में संक्रमण के चलते 110 मौतें हुई हैं, जबकि इलाज के बाद 188 लोग ठीक हुए हैं।


बता दें कि पिछली बार पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन किया था। बैठक में ज्यादातर मुख्‍यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमत नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों से कहा कि मैं आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी और निश्चित रणनीति के तहत चलेंगी, तब हम देश और देशवासियों को कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान से बचा सकेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी। इसी के साथ पीएम मोदी ने मुख्य‍मंत्रियों से राज्यों की मौजूदा हालत की जानकारी ली। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चेहरे पर मास्क दिखे। पीएम मोदी ही नहीं, बल्कि उनके अलावा, जितने भी राज्यों के मुख्यमंत्री थे, सभी ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया था। यहां ध्यान देने वाली बात है कि पीएम मोदी का मास्क गमछे का बनाया हुआ लग रहा है। बता दें कि मास्क पहनने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।