कौन सें तारीख से कहां तक रहेगा मीरा भाईंदर १००% लॉकडाउन जानिए
मीरा भायंदर शहर के सबको मे संक्रमण के मरीजों की संख्या बीते हुए ४८ घंटे में २३ मरीज पाए गए हैं किसी को देखते हुए प्रतिदिन हो रही मरीज उनकी बढ़ती संख्या को रोकथाम करने के लिए मिरा भायंदर शहर को सत प्रतिशत लॉक डाउन करने का निर्णय ले लिया गया है शहर के अत्यावश्यक सेवा के मेडिकल औषधि दुकान छोड़कर सभी को ४ दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है ।
सामान खरीदी बिक्री के लिए भीड़ की जा रही जिस के चलत है। शोशल डिस्टन्स की धज्जीया उडाते हुय लोग मार्केट में भीड़ कर रहे है।
४८ घंटे में कुल कोरोना संक्रमण के २३ मरीज मिले हैं। शहर में बढ़ता कोरोना का खत्तरा देखते हुए मनपा प्रशासन ने खबरदारी लेने के लिए १००% मीरा भाईंदर शहर लॉकडाउन करने का निर्णय ले लिया है। इसी के चलते १९ अप्रैल के रात के १२:०० बजे से लेकर २३ अप्रैल रात के १२:०० बजे तक पूरा शहर लॉकडाउन करने का निर्णय ले लिया है। इसमें अत्यावश्यक सेवा में चलने वाली गाड़ियां है, वही चलेगी और मेडिकल की दुकाने प्रतिदिन की तरह शुरू रहेगी. अन्नधान्य,मटन,मच्छी,भाजीपाला, दूध एवं अत्यावश्यक चीजों के घर पर डिलीवरी शुरू रहेगी ।
अबतक कोरोनटांईन किय हुय लोगोंके १४ दिन पूरे हूंए हैं ऐसें नागरिकोंकी संख्या ३७८है। ८५८ लोगो को निरक्षण में रखा गया है। होम कवरेंटाइन ५७० लोग है जबकि मनपा के कवरेंटाइन सेल में १८३ मौजूद है।आइसोलेशन वार्ड में ९५ लोग भर्ती है। ८६ मरीज टेम्भा अस्पताल में भर्ती है। जिस में से ७२ संक्रमित हैं और २३ सन्देह के गेहरे में है। कोरोना पॉजिटिव सरकारी लैब से २० लोगोंका अहवाल प्राप्त हुवा हैं निजी लैब से ६२ पोजिटिव्ह रिपोर्ट मिली है। अबतक कुल ८ लोग ठीक हुए है। अबतक शहर में २ लोगोंकी मौत हुई हैं । शहर में एक्टिव पोजिटिव्ह मरीजोंकी संख्या ७२ है।
मनपा आयूक्त चन्द्रकांत डांगे यह जानकारी दी है।
४८ घंटे में मिले हुए मरीजों की सूची क्षेत्र नुसार इस प्रकार है।
(१) ४४ वर्षीय महिला शिवसेना गल्ली भाईंदर पश्चिम
(२) ११ वर्षीय लडका शिवसेना गल्ली भाईंदर पश्चिम
(३) ८ वर्षीय लडका शिवसेना गल्ली भाईंदर पश्चिम
(४) ३३ वर्षीय महिला शिवसेना गल्ली भाईंदर पश्चिम
(५) ४२ वर्षीय पुरुष पूनम सागर रोड मीरारोड पूर्व
(६) ५८ वर्षीय पुरुष मंगल नगर मीरा रोड पूर्व
(७)२१ वर्षीय पुरुष मंगल नगर मीरा रोड पूर्व
(८) ४९ वर्षीय महिला साईंबाबा नगर मीरारोड पूर्व
(९)५४ वर्षीय पुरूष शिवसेना गल्ली भाईंदर पश्चिम
(१०) ३७ वर्षीय महिला उत्तन मोठा गांव भायंदर पश्चिम.
(११) ३१ वर्षीय महिला शांती पार्क गोकुल विलेज मीरा रोड पूर्व, (१२)२९ वर्षीय व
पुरुष बालाजी होटल के पास मीरारोड,(१३) ११ वर्ष का लड़का न्यु बालाजी होटल के नजदिक मीरारोड,(१४) ३०वर्षीय महिला एमटी एन एल रोड़ मीरारोड पूर्व,(१५) ३२ वर्षीय महिला श्रुति गार्डन मीरारोड पूर्व,(१६) ६१ वर्षीय काशिगाव मीरारोड पूर्व,(१७) २३ वर्षीय लड़का गौरव संकल्प मीरारोड पूर्व,(१८)२६ वर्षीय व्यक्ति पूनम सागर मीरारोड,(१९) २९ वर्षीय महिला शांती पार्क मीरारोड पूर्व (२०) ५५ वर्षीय पुरुष शांती निकेतन मीरा रोड पूर्व,, (२१) ४७ वर्षीय सिल्वर पार्क मीरा रोड पूर्व (२२) १५ वर्षीय लड़की प्लेझेन्ट पार्क,मीरारोड (२३) २० वर्षीय लड़का पूजा नगर मीरारोडपूर्व .