मीरा-भाईंदर में आज मिले २ नए कोरोना मारीजमीरा-भाईंदर में आज मिले २ नए कोरोना मारीज
महाराष्ट्र में कोरोना का विषाणू अभि गुणाकार का रूप ले रहा हैं।हर दिन कोरोना मारीजोंकी संख्या वढते जा रही हैं, मीरा-भाईंदर प्रशासन लगातार कोशीस में जुटी हैं की शहर में बढता हुवा कोरोना संक्रमण रोका जाए, शहर में हर दिन नये नये मरीज बढते जा रहे हैं आज यह समाचार लिखने तक दो नये कोरोना बाधित मरीज मिल गये हैं।
शहर की हालत को देखते हुय आज महापौर ने अधिकारीयोंकी बैठक बुलाई गई थी। कोरोना महामारीको रोखणे का नियोजन के संबंध में बैठक हुई, शहर को १००प्रतिषद लॉकडाउन की भी चर्चा बैठक में की गई, बैठक में उपमहापौर , आयुक्त , DYSP पोलिस अधिकारी , सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता उपस्थित थे। पूरे शहर में सब्जी मंडी बंद रहेगी और सोसायटी में भी सब्जी विक्रेता नही बैठेंगे, दूध और किराना की दुकान पहले जैसे ही चालू रहेगी और दूध आपके घर पर दूधवाला दूध देने आता हो तो वो सुबह आपके घर आ सकता है। डी'मार्ट , बिग बाजार व स्टार बाजार भी दीय हुय टाईम पर ही सुरु रहेगा जिन नागरिकों के पास खाना खाने के लिये नहीं है तो मनपा उन तक समाजसेवी संस्था और नगरसेवकों के माध्यम से खाना देने की व्यवस्था करेगी, पंडित भीमसेन जोशी रुग्णालय में डॉक्टरों की और स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी और इसके साथ संदिग्ध मरीज़ों की जांच की व्यवस्था के लिये सरकारी लैब से रिपोर्ट देरी से आते है। इसलिए जल्दी रिपोर्ट लाने वाले प्राइवेट लैब से रिपोर्ट निकाले और इसका भुगतान पालिका करेगी जिससे मरीज का जल्दी उपचार होसके. सभी ने इस विषय को अपनी सहमती से मंजूर किये गये.
शहर में आज दो नये मरीज मिले हैं इसमेसें नयानगर के पूजानगर के २० वर्षीय युवक और भाईंदर पश्चिम के शिवसेना गली के परिसर में ऑटो रिक्शा चालक उम्र ३७ वर्ष बाधित पाया गया है।
मीरा भाईंदर में अबतक- ३२ लोगोंको कोरोना की लागण हो चुकी हैं। शहर के ०२ जण का मृत्यू हुवा तो ०२ जण करोना मुक्त हुय हैं।
मिरा रोड-की कुल संख्या १९ हैं,
नया नगर - ६,मेडतीया नगर - २,नित्यानंद नगर - २,आरएनए ब्रॉडवे - ३,बेवर्ली पार्क -१,विनय नगर - २,पूजा नगर - ३
भाईंदर पूर्व- ७
एस वी रोड नवघर - १,गोडदेव - ५,एम आई मस्जिद - १
भाईंदर पश्विम - ६
नारायण नगर - ५,शिवसेना गल्ली - १