मीरा-भाईंदर में बढा लॉकडाउन दो घंटा बेकरी खुली रखणे पर भाजपा नेताओ की सियासत सुरू
मीरा भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या गत कुछ दिनों से भारी मात्रा में बढोत्री होने के कारण मनपा प्रशासन के द्वारा संपूर्ण मनपा क्षेत्र शतप्रतिशत लॉक डाउन करने का निर्णय ले लिया था पहले ४ दिन के लिए यह निर्णय लागू किया गया उसी आदेश को फिर ४ दिन के लिए बढ़ाया गया और फिर उसी को कंटिन्यू करते हुए और ५ दिन की बढ़ोतरी की अभी अनलॉक डाउन ३ मई तक लगातार चलते रहेगा। इसमें आटा चक्की, बेकरी इनको छूट दी गई है ।
मीरा भाईंदर मनपा में ५ दिन के लिए लॉक डाउन बढेंगा जिस की घोषणा आज मनपा आयूक्त चन्द्रकांत डांगे ने करते हुए मुस्लिम समाज के लिये बेकरी रात दो घण्टे खुली रहेगी शहरवासियों के लिए जीवन अनावश्यक चीजों की, होंम डिलीवरी सुबह ९ बजे से रात ११ बजे तक और हर दिन की तरह आटा चक्की खुले रखने की छूट दी है। १४ दिन के कड़े लॉकडाउन की गाइड लाइन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार पूरी होंगी मनपा आयूक्त डांगी का मानना है ५ दिन का लॉकडाउन बढ़ाने से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए काफी फायदा हो जाएगा और यह शहर कोरोना को हाराने कामयाब हो जाएंगा।
मनपा आयूक्त चन्द्रकांत डांगे ने कहा कि शहर के नागरिकोंके लिए आटा चक्की हर दिन की तरह शुरू रखने की छूट दी गयी है। दवाई की दुकाने सुबह ९ से रात ९ बजे तक खुली रहेंगी।
मुस्लिम समाज के लिए पवित्र रमजान महीने को देखते हुय मुस्लिम समाज जीस क्षेत्र में हैं ऊस जगह पर रात २ बजे से लेकर सुबह ४ बजे तक बेकरी खुले रखने की छुट् दी गयी है। दूध'मटन,चिकन,किराना सामान,सब्जी भाजी, जीवन आवश्यक वस्तुओ की होम डिलीवरी दुकानदार सुबह ९ बजे से रात ११ बजे तक कर पायेगा।
कोरोना बाधित की संख्या मीरा भाईंदर में १५२ हो गयी हैं मनपा क्षेत्र में ५७ कन्टेनमेन्ट झोन बनाए गये है। जिस के चलते शहर के हित के लिए शहर में शतप्रतिशत 3 मई तक लॉकडाउन बढाया गया है।
मनपा आयुक्त महोदय के बेकरी खुली रखणे के निर्णय के उपर भाजपा नेताओ के द्ववारा विरोध होते हुए नजर आ रहा हैं। महाराष्ट्र के पुणे मनपा में भाजपा की सत्ता होने के बाद भी रमजान महीने में सुविधा दी है, ठाने ,नागपुर, में भी सुविधा दी गयी है जबकि सब से कम सुविधा मीरा भाईंदर में सिर्फ बेकरी 2 घण्टे की छूट पर सियासत करणे का काम बीजेपी नेताओ के द्ववारा किया जा रहा है ।
कोरोना के डर से घर पर बैठे कुछ नेता आज मनपा आयूक्त के आदेश के बाद नगरसेवक सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर प्रकट हो गए है।
मुम्बई मनपा ने रात साढ़े तीन बजे से लेकर दपोहर 12 बजे तक मुस्लिम क्षेत्र में इस पवित्र रमजान महिने में रोजा रखणे वालो के लिए दुकाने खुली रखने की छूट दे रखी है। जबकि मीरा भाईंदर में सिर्फ रात में 2 घण्टे के लिये सिर्फ बेकरी को छूट दी गयी है।बाकी पूरी तरह से लॉक डाउन कायम रखा गया है। इस में भि सियासत करणे वाले नेताओ के उपर शहर के नागरिकोंमें नाराजगी बढती हुई नजर आ रही हैं ।