मुस्लिम लोगों के हाथ से हम सामान नहीं लेते ऐसा कहने वाला गया सलाखों के पिछे

मुस्लिम लोगों के हाथ से हम सामान नहीं लेते ऐसा कहने वाला गया सलाखों के पीछे


 


मीरा भायंदर शहर में  एक वीडियो  बहुत ही बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा था  और वह व्हिडीओ एक लड़के ने  बनाया था  जो कि वह खुद डिलीवरी  बॉय के रूप में एक कंपनी में काम  करता है,और सामान पहुंचाने के लिए काशीमीरा पुलिस थाने के क्षेत्र  मैं  भिवंडी के कंपनी से सामान लेके पहुंचाने आया था लेकीन, ओ लडका मुस्लिम समाज से तालूख रखनेके के वजह से उसका सामान लेणे से मनाई करनेवाले आदमी के उपर काशीमीरा पुलिस थाने में  तकरार दर्ज की गई है  और आरोपी को सलाखों के पिछे किया गया हैं।


कोविड-19 के संक्रमण शहर के साथ राज्य और देश में बढ़ते जा रहा है इतना झुका और गंभीर परिस्थिति का सामना करने के लिए सरकार के द्वारा कई उपाय योजना के तहत निर्णय लिए जा रहे है। इसी समय मीरा भायंदर मनपा के आयुक्त चंद्रकांत डांगे के द्वारा चार दिन के लिए पूरा शहर लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था। उसी के बीच चोवीस घंटा मेडिकल सेवाय सुरू राहेगी और कुछ समय के लिए दूध बिक्री करने वाले लोगों को सूट दी है। लेकिन किसी को जरूरत मंद चिजें, जिसमें अत्यावश्यक सेवाएं के जरिए लोगों को तकलीफ ना हो इसीलिए ऑनलाइन सामान घर तक पहुंचाने के लिए छुट दी थी, उसी के चलते गजानन चतुर्वेदी सृष्टी कॉम्प्लेक्स, जया पार्क में रहने वाला है। यह आदमी ने ऑनलाइन के जरिए सामान मंगवाया था वही सामान लेकर कंपनी में काम करणे वाला लडका सामान लेकर उनके घर पर पहुंच गया तो उस लडके को  चतुर्वेदी नामक आदमीने उसका नाम पूछा तो उस लडके ने अपना नाम बताया। जो की उसके नाम से उसके धर्म का पता चला तो चतुर्वेदी नामक आदमी ने उसी का सामान लेने से इंकार कर दिया और अपने पत्नी को यह मना करते हुए घर में चलने को कहा तो उस लड़के ने सामान न लेने की  वजह पूछी  तो उस चतुर्वेदी नामक आदमी ने  हम मुसलमानों से सामान  नहीं लेते  ऐसा कहे कर  सामान देने से इनकार कर दिया। इस बात का  वह व्हिडीओ डिलिव्हरी करणे गये लड़के ने  ही बनाया  हैं। वह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत बड़े पहना पैमाने पर वायरल होने के वजह से कुछ् जागरूक नागरिकों में इस बात की चिंता बढ़ने लगी शहर का शांति,अमन कुछ ऐसे असामाजिक तत्वों की वजह से बिगड़ने की कोशिश की जा रही है। ऐसा लग रहा था लेकिन कुछ ऐसी ही हालात पैदा करने वाले इस वीडियो को जागरूक नागरिकों के द्वारा गंभीर मुद्दों को लेकर ठाणे ग्रामीण के एडिशनल पुलिस कमिश्नर इनके कान पर यह बात डाल दी गई तो एडिशनल पुलिस कमिश्नर के द्वारा इस गंभीर मुद्दे को ध्यान में लेते हुए उस चतुर्वेदी नामक आदमी पर काशीमीरा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता के कलम 295 के तहत तकरार दर्ज कि गई है। और असामाजिक तत्वों को अंजाम देने वाला चतुर्वेदी नामक आदमी को सलाखों के पीछे बंद कर दिया है।इसी में अहम भूमिका एडवोकेट हर्ष शर्मा, एजाज खतीब और इकबाल महाडिक लोगों ने इस मुद्दे को लेकर जागरूकता दिखाएं इसीलिए उनका शहर की जागरूक लोगों से अभिनंदन किया जा रहा है। और ऐसे असामाजिक तत्व के लोग शहर में आग लगाने का कोशीस कर रहे हैं ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे ही रखना चाहिए ताकि शहर में, राज्य में और देश में अमन शांति बने रहेगी नहीं तो ऐसे लोग इस अमन शांति को आग लगाने का काम करने वाले मानसिकता के लोगों को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं ऐसा लोगों की भावनाएं सामने आती हुई दिखाई दे रही है।


हर्ष शर्मा
मीरा भायंदर में एक व्हिडीओ बहुत वायरल हो रहा था इस वीडियो को लेकर शहर में चर्चा का माहौल बना था काफी लोगों ने मुझे कहा कि आप साइबर एक्सपर्ट हो इस मुद्दे के ऊपर कुछ एक्शन होनी चाहिए तो मुझे एकबाल मलिक और एजाज खतीब जी के भी फोन आए थे तो मैंने इस वीडियो के बारे में पुलिस को तुरंत ही इनफॉर्म करके एक्शन लेने की बात कही उसके बाद एडिशनल एसपी साहब को भी इस बात को हमने जिक्र किया। तो एडिशनल एसपी साहब ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए एक्शन लेने के लिए तत्परता दिखाई अभी उस आदमी के ऊपर या पा रहा कल कर दी है ऐसे लग रहा हूं कि स्थिति में कोई भी इंसान धार्मिक भावनाओं को तूल देने का काम करते हुए नजर आते हैं तो उनको मैं बताना चाहता हूं कि हमारे देश का कानून बहुत ही सख्त है ऐसी कोशिश कोई ना करें । ना ऐसी कोई कोशिश करने वालों को कभी भी हमारे देश के कानून के आगे  कामयाबी नही मिलेगी।