युवा सहास फाउंडेशन लगातार कर रहा हैं संकट स्थितिमे लोगोंकी मदत

 


 


युवा सहास फाउंडेशन लगातार कर रहा हैं संकट स्थितिमे लोगोंकी मदत


काशीमीरा इलाखे में गरीब,मजदूर लोगोंके सेवा में लगतार जुटा हैं युवा सहास फाउंडेशन


कोरोना विषाणू के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाॅकडाउन एवं संचारबंदी लागू किये जाने के परिणाम स्वरुप सभी उद्योग, व्यवसाय बंद हो गए हैं जिसकारण मीरा-भाईंदर मनपा 
क्षेत्र में काशीमीरा विभाग के नजदिकी परिसर में  के मजदूर व गरीब आदि को पेट भरने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसे संज्ञान में लेते हुए शहर के कुछ जनप्रतिनिधि और संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट और खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं। इसी कार्य में युवा सहास फाउंडेशन
 के द्वारा 2 हजार से भी जादा गरीबों, मजदूरों को घर घर जाकर अत्यावश्यक चिजोंका मुफ्ट वितरण कर दिया  हैं । युवा सहास फाउंडेशन
के अध्यक्ष अब्दुल्ला राईन ओर उनके सहयोगी विशेषता यह है कि यह चीज वितरण करते समय सामाजिक अंतर का विशेष ध्यान रखते हैं और सभी गरीबों व मजदूरों को सेनेटाइज करने के बाद ही उन्हें अनाज के साथ जरूरत चिजों का वितरण किया जाता है । ना कोई प्रसिद्धी  ना कोई दिखावा हैं।
28 मार्च से लेकर अभितक जैसा हो सके वैसे मजदूर , कामगार,गरीब लोंगोके घर तक घरेलू खाणे चीजोका सामान  पहुचाने युवा सहास फाउंडेशन जुटा हैं इस संस्था के प्रमुख
अब्दुल्ला राईन और इस संस्था के सदस्य दिन रात लोंगोके सेवा में जुटे हैं। लोगोंकी दुवाय लेकर  युवा सहास फाउंडेशन इस इलाखे में लोगोंके दिलो में आज के स्थित में राज करते हुय नजर आरहा हैं।
इस संस्था के प्रमुख अब्दुल्ला राईन ने बतया की लोगोंके मुसीबत में लोगोंकी मदत करणा हमरा फर्ज हैं हम फर्ज निभा रहे हैं। लोगोंकी दुवा हमारे लिय सबकुछ हैं। आज देशके उपर संकट की स्थिती निर्माण हैं.कोरोना का भय लोगोंके मन में बढा हैं ऐसी स्थिती में कोरोना संक्रमण का मुकाबला हमे करणा हैं इस लढाई में हमे एक दुसरे को साथ देणें की जरूरत हैं। इस कोरोना के संक्रमण के चलते कोरोना को अगर पराजित करणा हैं कोरोना के उपर हमे विजय पाना हैं तो हमे घरपर रहकर ही जित हसिल कर शकते हैं मैं शहर के सभी भाई बहिनोसें बिनती करता हूं की सरकार के आदेशोका पालन करे और सरकार को सहयोग करके कोरोना से देश, के साथ शहर को मुक्त करो।